DevBhoomi Insider Desk • Sat, 25 Sep 2021 7:04 am IST
शेरसिंह राणा ने किया श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ
हरिद्वार। ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन पितरों के निमित्त किया गया। श्रीमद्भागवत कथा की शुरूआत शुक्रवार को भागवत पुराण की शोभायात्रा से की गयी। शोभायात्रा में राष्ट्रीय जनलोक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक शेरसिंह राणा ने फूलमाला पहनाकर राजस्थान मेवाड़ से पधारे कथा व्यास रोहित गोपाल जी भैया का स्वागत किया। मौहल्ला चौहानान से शुरू हुई शोभायात्रा मेहतान, कटहरा बाजार होते हुए पंजाबी धर्मशाला पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर कलश लिए व मंगलगीत गाते हुए चल रही थी। नगर वासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। प्रत्येक दिन सांय 3 से 6 बजे तक होने वाले कथा के प्रथम दिन कथा व्यास रोहित गोपाल जी भैया ने श्रद्धालुओं को भागवत कथा का महात्मय बताते हुए नारद प्रसंग सुनाया। श्राद्ध पक्ष में पितरों की शांति के लिए विधि विधान का वर्णन करते हुए उन्होंने कहा कि जिनके पित्र रूष्ट हो जाते हैं। उनके घर में शांति और सौभाग्य नहीं रहता। इसलिए पूरी श्रद्धा और निष्ठा से नियमपूर्वक श्राद्ध और तर्पण करना चाहिए। कथा के प्रथम दिन गुघाल रोड़ निवासी राजपाल सिंह ने परिवार सहित यजमान का दायित्व निभाते हुए भागवत पुराण का पूजन कर कथा व्यास का अभिनन्दन किया। इस दौरान नरेंद्र सिंह, चंद्रपाल सिंह, रामनिवास सिंह, लोकेश कुमार, निरंजन प्रसाद, विपुल कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह आदि सहित सैकड़ों श्रद्धालुजन मौजूद रहे।