Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 7 Sep 2021 12:09 pm IST

जन-समस्या

विद्युत लाइन के तार आवासीय भवनों के ऊपर गिरे


गोपेश्वर मंदिर मार्ग से सटे वैतरणी मोहल्ले में सुबह अचानक बिजली के तार टूटकर आवासीय भवन पर गिर गए। इसके चलते पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि जिस समय तार गिरे, उस समय न तो लोग आवासीय भवनों की छत पर थे और न ही पैदल मार्ग पर आवाजाही हो रही थी। ऊर्जा निगम के कर्मचारियों के देरी पर पहुंचने से स्थानीय निवासियों में आक्रोश भी दिखा। दरअसल, वैतरणी मोहल्ले में बिजली के तार लंबे समय से झूल रहे हैं। उपभोक्ता कई बार झूलते तारों की शिकायत ऊर्जा निगम से कर चुके हैं। यहां उपभोक्ताओं की ओर से नई विद्युत लाइन बिछाने की मांग की जा रही है, लेकिन आरोप है कि ऊर्जा निगम कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सोमवार सुबह अचानक तार टूटकर आवासीय भवनों के ऊपर व पैदल मार्ग पर गिर गई। इसकी सूचना तत्काल ऊर्जा निगम को दी गई। हालांकि निगम की ओर से बिजली बंद कर दी गई थी, लेकिन तारों को ठीक करने के लिए निगम के कर्मचारी घंटों देरी से मौके पर पहुंचे। दोपहर तक तारों को ठीक कर विद्युत आपूर्ति सुचारू हो पाई। उपभोक्ताओं ने इस बात पर आक्रोश जताया कि ऊर्जा निगम लगातार लापरवाह बना है। बताया कि इस स्थान पर स्कूली छात्र-छात्राएं भी प्रतिदिन आवाजाही करते हैं। शुक्र मानो कि जिस दौरान तार गिरे, उस समय यहां से आवाजाही नहीं हो रही थी। दूसरी ओर, सिमली में भी आवासीय भवनों के ऊपर तारों की झूलने की शिकायत स्थानीय निवासियों ने की है। बताया गया कि तहसील कर्णप्रयाग के डिम्मर, टटासू सैंण, विद्यापीठ, न्यू डिम्मर में आवासीय भवनों के ऊपर तार झूल रहे हैं। प्रधान डिम्मर राखी डिमरी ने ऊर्जा निगम से तत्काल इस समस्या के समाधान की मांग की है।