हैदराबाद में एक 17 साल की लड़की के साथ मर्सिडीस कार में सामूहिक दुष्कर्म के केस में एक और आरोपी को आज (शुक्रवार) को गिरफ्तार कर लिया गया है। दुष्कर्म के आरोप में सलाउद्दीन मलिक नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
वहीं इस मामले में एक विधायक के बेटे समेत पांच आरोपी बताए जा रहे हैं। नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोप में सभी पांचों आरोपियों पर पॉस्को एक्ट के तहत धारा 354, 323 और धारा 9 आर/डब्ल्यू 10 तथा भादंवि की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद ही सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज किया है।
आपको बता दें कि यह घटना 28 मई की है, लेकिन पीड़िता नाबालिग लड़की के पिता ने 1 जून को आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आरोपियों को पकड़ने में लगी हुई है।