Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 28 Nov 2022 12:43 pm IST


खटीमा में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा, HC के आदेश के बाद एक्शन मोड में वन प्रभाग


खटीमा: हाईकोर्ट के आदेश पर तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम ने शहर से लगी साल बोझी में अतिक्रमण पर कार्रवाई की. वन भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए डीएफओ संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के वनकर्मी जुटे रहे.खटीमा में शहर से सटे आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में हाईकोर्ट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई वन विभाग ने की. डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार के नेतृत्व में कई रेंज के सैकड़ों वनकर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटे. बता दें कि खटीमा आरक्षित वन क्षेत्र साल बोझी नंबर एक में सालों से लकड़ी की टाले लगाए गए हैं. इस 18 हेक्टेयर आरक्षित वन क्षेत्र में अन्य कई लोगों ने भी अतिक्रमण कर रखा है.जिसे हटाने का आदेश हाईकोर्ट द्वारा पूर्व में दिया जा चुका है. बीते दिन हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराने के लिए वन विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.