बासर पट्टी के लसयाल गांव में चोरों ने बंद पड़े घर के ताले तोड़कर सामान व अन्य चीजों पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग पंजाब रहते हैं। सभी कमरों में ताले लगे हुए थे। जिसका लाभ उठाकर चोरों ने बीती रात्रि को दो कमरों के ताले तोड़कर सामान चुरा लिया। ग्रामीण दिनेश व्यास ने बताया कि अभी तक चोरी हुए सामान का अनुमान नहीं लगाया जा सका है। इसकी सूचना पंजाब में रह रहे परिवार के लोगों को दे दी गई है। इसके बाद ही नुकसान का पता लग पाएगा। उन्होंने क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के पीछे बाहरी लोगों का हाथ बताते हुए पुलिस व प्रशासन से फेरी वाले पर रोक लगाने की मांग की है। राजस्व क्षेत्र के चलते परिजनों के आने और तहरीर पर ही आगे की कार्यवाही होगी।