पाकिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित, राहुल, कोहली, सूर्यकुमार, पंत, पांड्या, जडेजा, अश्विन, राहुल, शमी और बुमराह के साथ मैदान में उतर सकता है। राहुल चाहर की जगह वरुण चक्रवर्ती को भी मौका दिया जा सकता है। ऐसे में बुमराह, शमी, राहुल और अश्विन भारत के प्रमुख गेंदबाज होंगे, जबकि जडेजा और पांड्या को मिलकर बाकी के चार ओवर करने होंगे। सूर्यकुमार की खराब फॉर्म के चलते उन्हें भी टीम से बाहर किया जा सकता है और उनकी जगह अक्षर पटेल या शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है। ऐसा होने पर भारत के पास गेंदबाजी के सात विकल्प होंगे और पांड्या के गेंदबाजी न करने पर भी कोहली के पास गेंदबाजी के छह विकल्प रहेंगे। इसके अलावा पांड्या की बल्लेबाजी बेहतर न होने पर उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जा सकता है, लेकिन वो पांड्या की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी नहीं कर पाएंगे।