सितारगंज। कांग्रेसजनों ने नगर के मुख्य चौक पर केंद्र सरकार का पुतला फूंका। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि मणिपुर हिंसा को लेकर केंद्र सरकार से जबाब मांग रहे सांसद अधिरंजन दास चौधरी को तानाशाही दिखाते हुए सदन से निलम्बित कर दिया।
उन्होंने पीएम मोदी को हिटलर बताते हुए रोष जताया। आरोप लगाया कि मणिपुर हिंसा पर पूछे प्रश्नों का केंद्र सरकार ने जबाब नहीं दिये। कांग्रेसजनों ने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के युवाओं को बेरोजगारी में धकेल दिया है। महंगाई आसमान छू रही है। यहां नगर अध्यक्ष सरताज अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष हरप्रीत सिंह, रामनगीना प्रसाद, जानकी कोहली, मोहसिन मियां, अख्त्यार पटौदी, वसीम मियां, अखिलेश सिंह, चरनजीत कौर, मजहर अंसारी, हसनैन मलिक, अब्दुल वहीद मौजूद रहे।