Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 31 Jan 2023 4:34 pm IST


उत्तरकाशी के ओसला गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध


मोरी तहसील के दूरस्थ गांव ओसला में पंचायत ने बड़ा निर्णय लिया है. पंचायत का फैसला है कि गांव में कोई भी व्यक्ति धूम्रपान नहीं करेगा. ग्राम पंचायत ने धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाया है. इतना ही नहीं ओसला के ग्राम प्रधान बिशनलाल ने अन्य ग्राम पंचायतों से भी अपील की है कि वो अपने यहां धूम्रपान पर प्रतिबंध लगाएं.ओसला गांव में धूम्रपान पर प्रतिबंध: ओसला गांव के ग्राम प्रधान बिशनलाल का कहना है कि वो लगातार गांवों में बैठक कर लोगों को धूम्रपान न करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. बिशनलाल का मानना है कि गांव में सभी के घर लकड़ी के बने हुए हैं. इस कारण धूम्रपान से अमूमन आगजनी की घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में गांव में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे कई बार जनहानि भी हुई है. इसीलिए बिशनलाल ने गांव के हित में ये फैसला लिया और सभी ग्रामीणों ने उसे स्वीकार भी किया है.