अभी एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक रूसी पत्रकार ने अपने नोबल पुस्कार बेचकर यूक्रेनी बच्चों की मदद के लिए आगे आया है।
दरअसल, रूस के पत्रकार दिमित्रि मुरातोव ने अपने नोबेल पुरस्कार की नीलामी कर दी। ऐसे में इस दौरान नीलामी से मिलने वाली धनराशि यूक्रेन में युद्ध से विस्थापित हुए बच्चों की मदद के लिए देंगे।मुरातोव ने कहा कि नीलामी में मिली धनराशी से वह यूक्रेनी शरणार्थी बच्चों की मदद करेंगे। फिलहाल आपको बता दें कि रूस ने यूक्रेन पर 24 फरवरी को मिसाइलों से हमला किया था। जब से लेकर अब तक दोनों देशों के बीच जंग जारी है। रूस लगातार यूक्रने के कई शहरों पर अपना कब्जा जमा लिया है।