उधमसिंह नगर-मोहल्ला चौहनान निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी फतेह सिंह की पत्नी रामवती देवी का शनिवार को निधन हो गया। वह 92 वर्ष की थी। रामवती अपने पीछे दो बेटी और दो बेटों सहित पूरे परिवार को छोड़ गई है। उनकी मौत की सूचना पर एसडीएम सुंदर सिंह ने प्रभारी तहसीलदार बीसी आर्य और कानूनगो वाहिद हुसैन को मृतका के अंतिम संस्कार के लिए पांच हजार रुपये पहुंचवाये।