Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Feb 2022 10:30 am IST

अपराध

नेपाली नागरिक के पास से 4.30 ग्राम स्मैक बरामद


चम्पावत (बनबसा): बैराज पुलिस द्वारा विधानसभा चुनावों के चलते भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कैनाल गेट पर चैंकिग के दोरान आरोपी के पास से पुलिस ने 04.30 ग्राम स्मैक बरामद की बैराज चोकी प्रभारी हेमंत कठेत ने बताया की आरोपी बाल किशन चंद पुत्र दान बहादुर ग्राम भासी भीमदत्त नगरपालिका जिला कंचनपुर का निवासी है। पूछताछ मे आरोपी ने बताया की वह स्मैक नानकमत्ता झेत्र से खरीद कर लाया है तथा पूर्व मे भी स्मेक लाया है,आरोपी के खिलाफ थाना बनबसा मे एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।