खबर नैनीताल जिले के रामनगर से सामने आ रही है जहां देर शाम पुछड़ी क्षेत्र में काम से लौट रहे एक व्यक्ति पर गुलदार ने घात लगाकर हमला कर दिया. गुलदार के हमले में व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. बताया जा रहा है कि रामनगर के जोगीपुरा निवासी 41 वर्षीय ख्याली राम रामनगर में मजदूरी का कार्य करता है. बीते दिन सायं वह साइकिल से काम करके घर लौट रहा था. तभी बीच रास्ते में पुछड़ी क्षेत्र में झाड़ियों में घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया. जिसके बाद युवक को रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती किया गया है.