Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 3 Dec 2022 4:31 pm IST


बागेश्वर में कांग्रेस ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला


बागेश्वर : जिला कांग्रेस कमेटी ने अंकिता भंडारी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार खिलाफ नारेबाजी की। साथ ही अंकिता के दोषियों को बचाने पर प्रदेशव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी।शनिवार को जिलाध्यक्ष लोकमणि पाठक के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसबीआई तिराहे पर एकत्रित हुए। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर सभा की। वक्ताओं ने कहा कि अंकिता को अब तक न्याय नहीं मिल सका है। विधानसभा सत्र में दोषियों को बचाने की पूरी कोशिश की गई है। वीआईपी के नाम का अब तक पर्दाफाश नहीं हो सका है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतर गई है। अंकिता के हत्यारों को सजा मिलने में देरी हो रही है। जांच को लेकर सरकार कतई संवेदनशील नहीं है।