Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Jun 2023 10:27 am IST


वही जिला, वही मंजर....पिथौरागढ़ में फिर घटी बड़ी दुर्घटना


पिथौरागढ़ (उत्तराखंड): सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से सूचना मिल रही है कि 6 दिन पूर्व जिस जगह पर बोलोरो वाहन गिरा था, वहीं पर नाचनी थाना क्षेत्र अंतर्गत होकरा में मंगलवार सुबह अल्टो कार खाई में गिरी है. फिलहाल 2 लोगों की मौत की सूचना आ रही है. वहीं इसी जगह के आसपास देर रात एक पिकअप वाहन भी गिरा है. इस हादसे में एक शख्स की मौत हुई है.पुलिस और एसडीआरएफ की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच रही हैं. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को पिकअप वाहन खाई में गिरा है. जहां दूरस्थ क्षेत्र होने के चलते पुलिस फोर्स और एसडीआरएफ की टीम को पहुंचने में दिक्कत हो रही है. वहीं इसी जगह एक अल्टो कार खाई में गिरी है. कार सवार लोग कहां के हैं कहां को जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है. फिलहाल 2 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वाहन में कितने लोग सवार थे इसकी जानकारी जुटाई जा रही है.