Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 27 Dec 2022 11:15 am IST


नैनीताल में अंगीठी की गैस से गर्भ में पल रहे 8 माह के शिशु की मौत, प्रसूता की हालत गंभीर


उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, पहाड़ों की बात करें तो पहाड़ों में ठंड का प्रकोप काफी ज्यादा है. लोग गर्म कपड़े और अलाव का सहारा लेकर ठंड से बचने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन उत्तराखंड के नैनीताल में अलाव ने गर्भ में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जान ले ली.

नैनीताल के तल्लीताल क्षेत्र में ठंड से बचने के लिए एक दंपति ने रात को अपने घर के कमरे में अंगीठी जलाई और सो गए. अंगीठी के धुएं से दोनों दंपति बेहोश हो गए. इसके बाद स्थानीय लोग गंभीर अवस्था में दंपति को बीडी पांडे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां उपचार के दौरान 8 माह की गर्भवती की कोख में पल रहे गर्भस्थ शिशु की जहरीली गैस लगने से मौत हो गई.