'तुम तो बेटी हो, कल को तुम्हारी शादी हो जाएगी और तुम अपना काम धाम छोड़ ससुराल चली जाओगी तो फिर लोन कौन लौटाएगा, हम किससे लोन वापस लेंगे, बताइये हम आपको लोन कैसे दे दें।' कुछ ऐसा ही कहा था बैंक वालों ने रश्मि से जब वह अपने स्टार्टअप के लिए लोन लेने गई थी, लेकिन आज आलम ये है कि रश्मि अब बैंक का लगभग सारा लोन वापस कर चुकी हैं और जो थोड़ा बहुत बचा है दिसंबर तक खत्म हो जायेगा।
दरअसल, बचपन के शौक के अनुरूप शिक्षा और किसी के अंडर में काम न करने की ख्वाहिश रश्मि के रास्ते में कभी बाधा नहीं बन सकी। पटना के पटेल नगर की रहने वाली निवासी रश्मि की भी कहानी कुछ ऐसी ही। रश्मि ने निफ्ट पटना से साल 2018 में फैशन डिजाइनिंग की डिग्री लेने के बाद खुद का स्टार्ट अप “धजक्राफ्ट” शुरू किया। इसके बाद उन्होंने अपने इस ब्रांड को पटना से निकाल कर दिल्ली जैसे बड़े शहरों समेत वर्ल्डवाइड फैलाने की योजना बनाई।
रश्मि बताती हैं कि बचपन से ही उन्हें स्केचिंग का शौक था और वे कल्पनाओं को आकृति में ढालती रहती थीं। उन्होंने कहा, ऐसा करने से मन को खुशी मिलती थी। प्राइमरी से हाईस्कूल तक आते-आते उनकी कल्पना और स्केचिंग में भी निखार आता गया। वहीं घरवालों ने भी उनके इस काम में हमेशा सपोर्ट किया। रश्मि ने अपनी इच्छानुसार निफ्ट से साल 2018 में फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने कही नौकरी ढूढ़ने की बजाय खुद की कंपनी शुरू की, जिसका नाम रखा ”धजक्राफ्ट”। उनकी कंपनी लोगों के तलवे और पैर के अनुसार जूते डिजाइन करती है।
रश्मि बताती हैं कि शुरुआत में उन्होंने पटना के बाजार का पूरा सर्वे किया। इस सर्वे में उन्हें मार्केट में डिजाइनर फुटवियर और अपने पैर के हिसाब से जूतों की काफी कमी देखने को मिली। इसके बाद रश्मि ने डिजाइनर फुटवियर बनाकर बाजार में पेश करने की प्लानिंग की। आज रश्मि की कंपनी डिजाइनर लेडीज और जेंट्स फुटवियर बनाती हैं, वह भी लोगों के पैरों के बनावट के अनुसार।
रश्मि बताती हैं कि व्यवसाय खड़ा करने में जब आर्थिक दिक्कत आई तो उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लोन लेने के लिए बैंक से संपर्क किया। वे बताती हैं कि बैंक से लोन तो मिल गया लेकिन बैंककर्मी ने कहा कि “तुम तो बेटी हो, कल तुम्हारी शादी हो जाएगी, अपना काम धाम छोड़ ससुराल चली जाओगी, फिर कैसे लौटाओगी पैसे। अब वह बताती हैं कि उन्हें खुशी है कि उन्होंने बैंक को अधिकांश लोन वापस कर दिया है। उम्मीद है की इसी साल दिसंबर सारा लोन खत्म हो जायेगा।