Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 9 Oct 2021 7:00 am IST


देहरादून: इंटर्न के शारीरिक उत्पीड़न मामले में नया विवाद


देहरादून। जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) में इंटर्न चिकित्सक के शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न के मामले को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। इस मामले की जांच के लिए गठित समिति पर आरोपित चिकित्सक को संरक्षण देने के आरोप लगे हैं। इसकी शिकायत प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक से भी की गई है।

दरअसल, समिति के सामने अपना बयान देने पहुंची एक कर्मचारी का कहना है कि जब वह वहां पहुंची तो आरोपी चिकित्सक वहीं बैठे थे। इससे जांच प्रभावित होने की आशंका है। इससे पहले भी वह यौन उत्पीड़न के एक मामले में आरोपी रहे हैं। बाद में उनके एतराज जताने पर चिकित्सक को वहां से बाहर भेजा गया।

बता दें कि इंटर्न ने अस्पताल के एक वरिष्ठ चिकित्सक पर शारीरिक व मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। लिखित शिकायत में इंटर्न ने कहा था कि वरिष्ठ चिकित्सक उसका उत्पीड़न करते आ रहे हैं। कई बार के विरोध के बाद भी चिकित्सक ने अपनी हरकतें बंद नहीं की। आरोप है कि अन्य इंटर्न से भी चिकित्सक इसी तरह की हरकत करते हैं। इस शिकायत के आधार पर आरोपित चिकित्सक को कोरोनेशन से हटाकर गांधी शताब्दी अस्पताल भेज दिया गया था। मामले की अभी जांच चल रही है।