उत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले में आगामी 02 अक्तूबर को गांधी जयंती और पूर्व पीएम लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। डीएम अभिषेक रूहेला ने इसके लिए सभी ईओ नगर पालिका एवं नगर पंचायत को विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाने को कहा है।गुरुवार को डीएम अभिषेक रूहेला ने एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर विशेष स्वच्छता एवं जन जागरण अभियान चलाए जाने के साथ ही विद्यालयों में निबंध, चित्रकला प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। वहीं स्वास्थ्य व पुलिस विभाग द्वारा नशा मुक्ति हेतु व्यापक स्तर पर नुक्कड़ नाटक, नशे से होने वाले नुकसान के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा। जिसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम तीर्थपाल सिंह, सीएमओ केएस चौहान, एसडीएम भटवाड़ी चतर सिंह चौहान, कृषि अधिकारीर जेपी तिवारी, विजय प्रताप भंडारी, जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे आदि मौजूद रहे।