गढ़वाल विवि और संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन व पीजी दाखिलों के लिए सीयूईटी से छूट का नियम केवल इस साल के लिए लागू होगा। इसे भविष्य में नजीर नहीं माना जाएगा। गढ़वाल विवि, यूजीसी से एसओपी जारी होने के बाद खाली पड़ी सीटों को 12वीं के अंकों से भरने का विज्ञापन भी जारी करेगा। ये स्पष्ट निर्णय लिया गया कि भविष्य में केवल सीयूईटी देने वाले छात्रों को ही विवि व इसके संबद्ध कॉलेजों में दाखिला मिल पाएगा।