फिल्म इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही फिल्म 'कला' से बॉलीवुड में एंट्री करने जा रहे हैं। बाबिल हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने पिता को याद कर भावुक हो गए और कहा वे आज भी अपने पिता की मौत से जुड़े इमोशंस से लड़ रहे हैं। इस दौरान बाबिल ने अपनी एक्टिंग की शुरूआती जर्नी पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा- एक्टिंग के पहले बहुत डर लगा, मैं तो कांप रहा था, कई री-टेक्स किए। सेट पर मैं प्रेशर लेकर गया था, कई सारी उम्मीदें लेकर गया था। उस वक्त मैं एक बच्चा था जिसने अपने पिता को खो दिया था। बाबिल कहते हैं कि उस बात को अब दो साल हो चुके हैं और इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे एक तरीका, एक हौसला मिला है आगे बढ़ने का। जब पहले दिन शूट के लिए गया था, तब ऐसा बिल्कुल नहीं था। मैं बस यही सोचता था की बाबा (इरफान खान) को किसी भी तरह गर्व महसूस करवाना है।'बाबिल ने बताया- 'उन्हें बाबा को खुश करना है ये प्रेशर लेकर मैं सेट पर गया था। उस डरे हुए बच्चे को संभालना, जिस तरह हमारी डायरेक्टर (अंविता दत्त) ने मुझे संभाला, मुझसे काम करवाना, ये अनुभव वाकई में स्पेशल रहा। जब इरफ़ान से पूछा गया कि आपके काम की तुलना इरफान खान से भी होगी, इसके लिए कितने तैयार हैं? तो उन्होंने जवाब दिया-नहीं हूं तैयार। मुझे लगता है जब तुलना होगी तो इससे मेरी तैयारी और भी बढ़ेगी। कैसे तैयार करूं? फिलहाल तो ऐसा है की मानो आप किसी परीक्षा की तैयारी करके गए हों लेकिन सिलेबस के बाहर का कोई सवाल आपसे पूछ लिया गया। बाबिल ने बताया कि बाबा हमेशा कहते थे की 'अपने अंदर का बच्चा कभी खोने मत देना' और ये बात उनकी अभी मुझे एहसास होती है।'