Read in App


• Wed, 20 Jan 2021 2:07 pm IST


Happy birthday "Ajit Dobal"


भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का जन्म 20 जनवरी साल 1945 में उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक गढ़वाली परिवार में हुआ। वहीं अजीत डोभाल ने वैसे तो कई कीर्तिमान हासिल किए हैं । लेकिन उनके बारे में कुछ रोचक तथ्य है जो आज हम आपको बताएंगे । 

1. भारत के पांचवे राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को देश के लोग जेम्स बॉन्ड के नाम से जानते है । 

2. सिविल सर्विसेज की परीक्षा पास करने के बाद उन्होंने 1968 में केरल कैडर जॉइन किया। नियुक्ति के चार साल बाद वे 1972 में इंटेलीजेंस ब्यूरो (IB) से जुड़ गए।

3. पूरे करियर में डोभाल ने महज 7 साल ही पुलिस की वर्दी पहनी। उनका ज्यादातर समय खुफिया विभाग में बतौर जासूस गुजरा है।

4. -जासूसी की दुनिया में 37 साल का तजुर्बा रखने वाले डोभाल 31 मई, 2014 को देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बने।

5. गौर करने वाली बात यह कि अजीत डोभाल पाकिस्तान के लाहौर में अपने देश की रक्षा के लिए 7 साल तक मुसलमान बनकर रहे थे.