Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 19 May 2023 11:25 am IST


अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई जारी, बदरीनाथ वन प्रभाग में मजारों को किया गया ध्वस्त


सीएम धामी के सख्त निर्देश के बाद उत्तराखंड में अवैध धार्मिक निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई बदस्तूर जारी है. इस कड़ी में न केवल देहरादून, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जैसे मैदानी जिलों में बनाई गई मजारों पर कार्रवाई हो रही है.वहीं बदरीनाथ वन प्रभाग में बनी कई मजारों को भी ध्वस्त कर दिया गया. इस तरह अब तक राज्य में अवैध रूप से बनाई गई 388 मजारों को हटाया जा चुका है.प्रदेश में लैंड जिहाद को लेकर शिकायतें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशभर से अवैध धार्मिक निर्माण हटाए जाने के निर्देश दिए थे. जिसका असर राज्य भर के वन प्रभावों में दिखाई दे रहा है, न केवल मैदानी जिलों बल्कि पर्वतीय क्षेत्रों और तमाम बड़े धार्मिक स्थलों के आसपास भी अवैध धार्मिक निर्माण हटाये जा रहे हैं. इस कड़ी में बीते दिन बदरीनाथ वन प्रभाग क्षेत्र में भी कई मजारों को हटाने की कार्रवाई की गई है. आपको जानकर हैरानी होगी कि बदरीनाथ वन प्रभाग में वन भूमि पर 125 हेक्टेयर भूमि पर अवैध धार्मिक निर्माण किया गया था, जिसे हटाने की कार्रवाई की गई है.