Read in App


• Fri, 19 Feb 2021 7:02 am IST


देहरादून : संस्थान ने बताया कैसे होगी बंजर भूमि पर बागवानी


विकासनगर : भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान देहरादून एवं प्रभागीय वन अधिकारी भूमि संरक्षण कालसी के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय कार्यशाला की शुरआत की। इसमें प्राकृतिक संसाधनों से किसानों की आय में वृद्धि पर जोर दिया गया हैं.

भारतीय मृदा एवं जल संरक्षण संस्थान के कार्यक्रम निदेशक डॉ. जगमोहन सिंह तोमर ने जलागम क्षेत्र में स्थित गांव डिंडाल, बागी, विहार और लोहारी के किसानों की आय में वृद्धि के लिए कृषि वानिकी व मृदा एवं जल संरक्षण से संबंधित जानकारी दी।

जिसमे बंजर भूमि पर बागवानी के अतिरिक्त बांस और लेमन घास की खेती पर जोर दिया गया है ।

कालसी वन प्रभाग के डीएफओ एसपी शर्मा ने कैट योजना के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की जानकारी दी है ।