रुद्रपुरः जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर कमर्शियल कार्य कर रहे लोगों के खिलाफ प्रशासन द्वारा कार्रवाई करते हुए भवन धवस्तीकरण किया गया. इस दौरान पूर्व विधायक ने लीज होल्डरों पर कार्रवाई का विरोध करते हुए बुल्डोजर के आगे धरना दिया. बाद में प्रशासन के समझाने के बाद ध्वस्तीकरण का कार्य किया गया.जिला पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने गई टीम को भारी विरोध का सामना करना पड़ा. पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अतिक्रमण हटाने के विरोध में जेसीबी के आगे धरने पर बैठ गए. बाद में प्रशासन ने कोर्ट में चल रहे वादों को छोड़कर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त किया. दरअसल किच्छा पुराना अस्पताल के पास जिला पंचायत की भूमि है. जिस पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर भवन निर्माण कर दिए थे. बुधवार को जिला पंचायत अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर 12 घंटे का नोटिस जारी कर अतिक्रमण ध्वस्त करने का नोटिस जारी किया था. लेकिन उसके बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया.