चंपावत। जिला अस्पताल में पीलिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले तीन महीने में करीब 300 से अधिक मरीज पीलिया के इलाज के लिए पहुंचे हैं।अस्पताल के फिजिशियन डॉ. अजय कुमार ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र में गंदा पानी पीने से लोगों में पीलिया का वायरस फैल रहा है। 25 साल से कम उम्र के लोग पीलिया के शिकार हो रहे हैं। पानी के कारण यह बीमारी परिवार के लोगों में फैल रही है। डॉ. अजय ने बताया कि स्वस्थ रहने के लिए लोगों को बाहर के खाने से परहेज करना चाहिए और गंदा पानी पीने से बचना चाहिए। पीलिया होने पर परहेज करना चाहिए और चिकित्सक की सलाह के बाद ही दवा लेनी चाहिए।