Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 10 Jun 2022 6:40 pm IST


श्री पंचायती निर्मल अखाड़े में अस्पताल का उद्घाटन, विधानसभा अध्यक्ष समेत कई दिग्गज रहे मौजूद


 श्री पंचायती निर्मल अखाड़ा द्वारा संचालित हॉस्पिटल का निर्मला छावनी में शुभारंभ किया गया. विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी, पूर्व सीएम डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल सहित कई साधू-संतों ने रिबन काटकर अस्पताल का उद्घाटन किया. इस मौके श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी, श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल के अध्यक्ष श्री महंत ज्ञानदेव सिंह महाराज सहित कई वरिष्ठ संत मौजूद रहे. ऋतु खंडूड़ी ने कहा संत परंपरा भारत को महान बनाती है. अखाड़ों की गौरवशाली परंपरा विश्व विख्यात है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल शिक्षा सेवा के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में भी अपनी सहभागिता निभाकर समाज कल्याण में भी योगदान दे रहा है. जो सभी के लिए प्रेरणादायक है. श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल की छावनी में गरीब निराश्रित लोगों की सेवा के लिए अस्पताल का उद्घाटन किया गया है.