जोशीमठ से औली तक पौने चार किमी लंबी रोपवे के किराये में जोशीमठ नगर वासियों को छूट देने की जनप्रतिनिधियों ने मांग की है। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री को ज्ञापन देकर कहा कि अन्तरराष्ट्रीय विन्टर डेस्टिनेशन एवं स्कीइंग केन्द्र औली में प्रतिवर्ष हजारों की तादात में सैलानी आते हैं। जिनमें से अधिकांश रोपवे से ही औली पहुंचकर यहां की हसीन वादियों का लुत्फ उठाते हैं। लेकिन टिकट किराये में अधिकता के कारण स्थानीय लोग रोपवे की सैर करने से वंचित रह रहे हैं।