बागेश्वर : सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाएगा। जिले के दुनाकों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। प्लास्टिक का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। सोमवार को जिलाधिकारी रीना जोशी ने जिला स्तरीय प्लास्टिक उन्मूलन टास्क फोर्स की बैठक में कहा कि सिंगल यूज पालीथिन को रोकना है। एसपी सीमाओं पर चेकिंग कराएंगे। व्यापार मंडल, होटल ऐसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, मंदिर समिति, खोखा-फड समिति, स्वयं सेवक, जनप्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की जाएगी। एसडीएम, ईओ गोदामों पर पर भी छापेमारी करें। दूध, मैगी, बिस्कुट, कुरकुरे, नमकीन आदि के रेपर भी एकत्र करेंगे। बैठक में एसपी अमित श्रीवास्तव, डीएफओ हिमांशु बागरी समेत विभागों के अधिकारी मौजूद थे।