Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Nov 2022 5:05 pm IST

ब्रेकिंग

MSME उद्यमी महासम्‍मेलन में पहुंचे सीएम योगी आदित्‍यनाथ, उद्योगों के विकास पर होगी चर्चा


  • उद्यमी महासम्‍मेलन में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और मेयर संयुक्‍ता भाटिया ने भी की शिरकत

लखनऊ: इंडियन इंडस्‍ट्रीज एसोसिएशन (आईआईए), उद्यान एवं खाद्य संस्करण विभाग, एमएसएमई और निर्यात प्रोत्साहन विभाग द्वारा राजधानी स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्‍ठान में कृषि आधारित एमएसएमई उद्यमी महासम्मेलन का गुरुवार को दूसरा दिन है। महासम्‍मेलन के साथ आयोजित इंडिया फूड एक्सपो में 100 से अधिक प्रदर्शनी और 177 स्टॉल्स लगाए गए हैं।

आईजीपी में उद्यमी महासम्‍मेलन के दूसरे दिन यानी आज मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्‍य अतिथि शिरकत की। इस दौरान सीएम योगी योगी के साथ कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया समेत प्रमुख सचिव एमएसएमई अमित मोहन प्रसाद और कृषि खाद्य आयुक्त व प्रमुख सचिव पंचायती राज मनोज कुमार सिंह मौजूद। कार्यक्रम में आईआईए के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अशोक अग्रवाल, महासचिव दिनेश गोयल समेत सभी वरिष्ठ पदाधिकारी ने मुख्‍यमंत्री का स्‍वागत किया।


डिप्‍टी सीएम और कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी पहुंचे

इससे पहले कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शिरकत की। आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने डिप्‍टी सीएम का स्वागत किया। इसके बाद मंच से प्रदेश में उद्योगों के विकास पर विचार व्यक्त किया गया और चर्चा की गई। इसके अलावा कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी उद्यमी महासम्‍मेलन में पहुंचे। मंत्री कपिल देव और आईआईए के महासचिव दिनेश गोयल ने विशेषज्ञों के साथ मिलकर रोजगार व उद्योगों पर विस्तृत विचार विमर्श किया। साथ ही प्रदेश में उद्योगों की नई संभावनाओं पर भी चर्चा की गई।