उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर मंद पड़ चुकी है। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए डीएम हिमांशु खुराना ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएमएस को कोरोना मरीजों के बेड एवं अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए। डीएम हिमांशु खुराना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया कि जिन संस्थाओं से अभी तक वेंटिलेटर कंप्रेसर मशीन एवं अन्य उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं। उनसे तत्काल जल्द से जल्द आवश्यक उपकरणों को लेना सुनिश्चित करें।