Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 2 Sep 2024 4:40 pm IST


लिंचौली में दुकान में अचानक लगी आग, कोई जनहानि नहीं


केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग पर लिंचौली में एक दुकान में अचानक आग लग गई। जिससे दुकान में रखा कुछ सामान जल गया जबकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया। बीती रात लिंचौली में एक स्थानीय व्यक्ति के माध्यम से एसडीआरएफ को सूचना दी गई कि एक दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही लिंचौली पोस्ट से एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक प्रेम सिंह उपराड़ी के नेतृत्व में मय जरूरी रेस्क्यू उपकरणों के साथ टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। टीम को घटनास्थल में पता चला कि दुकान में रखे तीन एलपीजी सिलेंडरों में आग लग गई थी। जिससे दुकान में रखा कुछ सामान भी जल गया। त्वरित कार्यवाही करते हुए रेस्क्यू टीम ने एलपीजी सिलेंडरों व दुकान में लगी आग पर काबू पा लिया गया। उप निरीक्षक प्रेम सिंह ने बताया कि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।