Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 6 Jan 2023 1:30 pm IST

मनोरंजन

एक्टर सुनील शेट्टी ने CM योगी से लगाई गुहार, कहा-बॉलीवुड को बॉयकॉट ट्रेंड से दिलाएं मुक्ति


बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की गत दिवस यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई मुलाकात के दौरान अपील की कि वे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ नफरत को मिटाने में मदद करें और सोशल मीडिया पर आये दिन चलने वाले बॉलीवुड बॉयकॉट के ट्रेंड से मुक्ति दिलाएं। बता दें कि नोएडा फिल्म सिटी में शूटिंग और निवेश की संभावनाओं पर चर्चा के लिए आयोजित एक बैठक में सुनील शेट्टी ने  मुख्यमंत्री योगी के सामने फिल्म जगत की समस्याओं को रखा। एक्टर ने सीएम आदित्यनाथ से यह अनुरोध भी किया कि बॉलीवुड पर लग रहे ‘धब्बे’ को मिटाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हस्तक्षेप करा कर इंडस्ट्री की सहायता करें।
गौरतलब है कि पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर बॉलीवुड की कई फिल्मों और सितारों के खिलाफ बॉयकॉट ट्रेंड चल रहा है।  हाल फिलहाल में शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'पठान' विवादों के केंद्र में है। फिल्म का गाना 'बेशरम रंग' को लेकर सबसे ज्यादा विवाद हुआ है। ये गाना बीते 12 दिसंबर को रिलीज हुआ और जल्द ही सुर्ख़ियों में आ गया। कुछ लोगों ने गाने को तो खूब पसंद किया लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने गाने में भगवा रंग की वेशभूषा के इस्तेमाल पर कड़ी आपत्ति जताई और इसमें बदलाव करने की मांग करने लगे।
बता दें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दो दिन के मुंबई दौरे पर हैं।  सीएम ने इस दौरान सुनील शेट्टी, सुभाष घई, जैकी श्राफ, राजकुमार संतोषी, मनमोहन शेट्टी और बोनी कपूर समेत फिल्म जगत की तमाम हस्तियों से मिले। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को शहर में एक रोड शो किया और लखनऊ में अगले महीने यानी 10-12 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय ‘यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट’ के दौरान उद्योगपतियों और उद्यमियों को उत्तरी राज्य की यात्रा के लिए आमंत्रित किया।