Read in App


• Tue, 20 Jul 2021 4:00 pm IST


मूसलाधार बारिश से 13 सड़कें बंद


रविवार देर रात से रुक-रुककर हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऋषिकेश-बदरीनाथ और रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे जगह-जगह अति संवेदनशील बने हुए हैं। वहीं जिले में 13 संपर्क मोटर मार्ग बंद हो चुके हैं। इस कारण कई दूरस्थ गांवों का तहसील, ब्लॉक और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। जिलाधिकारी मनुज गोयल ने विभागीय अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने को कहा है जिससे किसी भी स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।