Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 1 Jan 2022 11:06 am IST


बीसूका को लेकर किया गया कार्यशाला का आयोजन


टिहरी: सतत विकास लक्ष्य कार्ययोजना संबंधी एक दिवसीय कार्याशाला का आयोजन अर्थ एवं संख्या विभाग के तत्वावधान में किया गया। इस मौके पर पीडी आनन्द सिंह भाकुनी व जिला स्तरीय बीसूका के उपाध्यक्ष दिनेश डोभाल मौजूद रहे। कार्यशाला की बीफ्रिंग करते हुए डीएसटीओ निर्मल कुमार शाह ने बताया कि बीस सुत्री कार्यक्रम के तहत प्रत्येक जनपद का लक्ष्य निर्धारित किया जाता है। कामों को लेकर माइनस मार्किंग की व्यवस्था भी है। विकास भवन के सभागार में आयोजित कार्याशाला में बताया गया कि बीस सूत्रीय का गठन जनपद में विकास का पैमाना तय करने के साथ ही कमजोर वर्ग को उठाने के उद्देश्य से बीस लक्ष्य निर्धारित करते हुए किया गया है। कार्यशाला में पीएमजीएसवाई व लोनिवि की निर्मित सड़कों में हो रही समस्या, समाज कल्याण विभाग द्वारा दी जाने वाली वृद्धा, विधवा, दिव्यांग पेंशन को लेकर बीस सूत्रीय के सदस्यों ने अपनी बातें रखी। जिस पर संबंधित विभागों ने अपने-अपने विभागीय पक्ष भी रखे।