स्किन के गोरे होने से ज्यादा खूबसूरत बेदाग स्किन दिखती है। चेहरा ब्लेमिश फ्री और डलनेस फ्री होगा तो हर किसी की निगाह टिक जाएगी। आजकल महिलाएं अपनी स्किन टोन को हल्का बनाने के लिए मेकअप का सहारा लेती है और दाग-धब्बों को परत के नीचे छिपाती हैं। अगर आप नेचुरल ब्यूटी दिखना चाहती हैं तो जरूरी है कि नेचुरल तरीकों से ही स्किन को खूबसूरत बनाएं। ऐसा करने से स्किन टोन भी लाइट होगी और आप चमकती रहेंगी। अगर चेहरे पर एक्ने, दाग-धब्बे हमेशा बने रहते हैं तो उन्हें मेकअप से छिपाने की बजाय ये काम करें।
एक्सफोलिएट करना है जरूरी- एक्सफोलिएट करना हमेशा अच्छा होता है। स्किन टोन कोई सा भी हो ग्लोइंग फेस पर पूरा फोकस होना चाहिए। स्किन को ग्लो देना चाहती हैं तो सप्ताह में एक बार स्किन टाइप पर सूट करते स्क्रब से डेड स्किन को जरूर हटाएं। इस तरह के नेचुरल स्क्रब चेहरे पर ग्लो लाने में मदद करेंगे।
ऐसे बनाएं होममेड स्क्रब- एक कप चावल का आटा और एक कप ओटमील पाउडर को स्टोर कर लें। सप्ताह में एक या दो दिन एक चम्मच पाउडर मिक्स लेकर इसमे दूध या गुलाबजल डालकर पैक बनाएं और चेहरे-गर्दन पर लगाकर धो लें। ये होममेड स्क्रब फेस को नेचुरल ग्लो देगा और आपकी स्किन टोन को एक शेड लाइट दिखाने में मदद करेगा।
एक्ने और पिंपल को ना छिपाएं- कई सारी महिलाएं एक्ने और पिंपल को छिपाने के लिए मेकअप की कई सारी परत लगा लेती है। नतीजा एक बार फिर से एक्ने हो जाते हैं जो स्किन पर दाग छोड़ देते हैं और भद्दे दिखते हैं। अगर आप खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो मेकअप को छोड़ इस फेस पैक को लगाएं।
पिंपल फेस पैक- एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी, तीन से चार पिसी हुई लौंग, एक चम्मच पुदीना के पत्तियों का पेस्ट इन तीन चीज को गुलाबजल में मिलाकर मिक्स कर लें। स्किन पर लगाकर सूखने दें और फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। ये स्किन के पिंपल और एक्ने को कम करने में मदद करेंगे और चेहरा नेचुरली ग्लो करेगा। पिंपल फ्री स्किन के लिए जरूरी है ढेर सारा पानी पिएं और कॉन्सटिपेशन ना होने दें। बॉडी डिटॉक्स होने से स्किन खुद ब खुद चमकती रहेगी।