पिथौरागढ़-विगत वर्ष की तरह इस साल भी समाजसेविका स्व. मुन्नी बिष्ट की स्मृति में होली मिलन प्रतियोगिता का आयोजन ब्यालपाटा मैदान हाट में किया गया। उनके पुत्र राजेंद्र बिष्ट, धीरज बिष्ट, विनय बिष्ट और मनीष बिष्ट सहित हाट कला एवं संस्कृति मंच के सहयोग से पुरुष एवं महिला खड़ी होली का आयोजन किया गया।