इन दिनों सोशल मीडिया पर बॉलीवुड अभिनेत्री और पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान की एक फोटो वायरल हो रही हैं। इस तस्वीर में वे अपने दोनों बेटों तैमूर और जेह के साथ पूल में मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को खुद करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। वहीं दूसरी तरफ सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह की भी मोनोकिनी पहने स्वीमिंग पूल में सारा-इब्राहिम के साथ की फोटो वायरल हो रही है। अमृता सिंह की यह तस्वीर उनकी बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान ने शेयर की है।
बता दें कि करीना कपूर ने अपने बच्चों के साथ पूल वाली फोटो मदर्स डे पर शेयर की थी। करीना की इस पोस्ट के बाद सारा अली खान ने भी अपनी मां को विश करते हुए सेम दिखने वाली फोटो शेयर की है। दोनों एक्ट्रेसेस की फोटो जब इंटरनेट पर वायरल हुई तो नेटीजन्स सारा अली खान को जमकर ट्रोल करने लगे। नेटीजन्स का कहना है कि सारा अली खान, करीना से जलती हैं। वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि 'इनके पास दूसरी कोई तस्वीर नहीं थी।' बता दें कि सारा अली खान को करीना की नकल करने के लिए जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।