Read in App


• Wed, 20 Dec 2023 3:59 pm IST


गढ़वाल विवि की 46वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिताएं शुरू


श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि की 46वीं अंतर महाविद्यालय एथलेटिक प्रतियोगिताएं चौरास परिसर स्टेडियम में शुरू हो गईं। इस दौरान हुई 800 मी. दौड़ में बिड़ला परिसर के धीरज रावत और गुड़िया प्रथम रहे।
मंगलवार को प्रतियोगिताओं का उद्घाटन विवि के प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट एवं कुलसचिव डाॅ. धीरज शर्मा ने किया। प्रति कुलपति प्रो. भट्ट ने कहा कि विवि स्तर से खेलों को बढ़ावा दिया जा रहा है। पुरुष वर्ग की 800 मी. दौड़ में बिड़ला परिसर के दिवाकर और डीएवी दून की कोमल पंवार द्वितीय, बीजीआर परिसर पौड़ी के नीरज सिंह और डीएवी दून की दीक्षा रावत तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग की शॉटपुुट प्रतियोगिता में डीएवी के शोवित सेमवाल-बिड़ला परिसर की सुहानी खेड़ा प्रथम, बिड़ला परिसर के कुशल-अंजलि नेगी द्वितीय और बीएफआई के हिमांशु-डीएवी की हिमांशी तृतीय रहे। ऊंची कूद में बिड़ला परिसर की प्रियंका व एसजीआरआर देहरादून के वितित प्रथम रहे। जेवलिन थ्रो में बीएफटीआई के सनी चौधरी व एमकेपी देहरादून की पूर्वा, 400 मी. की बाधा दौड़ में डीएवी दून के सलाब व एजीआरआर दून की दीपिका प्रथम रहीं। इस मौके पर आयोजन सचिव रमेश रावत, प्रो. एमएस नेगी, प्रो. एस. मेहता, डाॅ. राजेंद्र सिंह नेगी, डाॅ. हीरा लाल यादव, डाॅ. मुकुल पंत, वंदना डोभाल, डाॅ. एसएस बिष्ट आदि मौजूद रहे।