Read in App


• Thu, 13 May 2021 7:46 pm IST


हरिद्वार: मेयर कार्यालय में गिरी छत की फोर सीलिंग, बाल-बाल बचे मेयर और कर्मचारी


हरिद्वार में मेयर अनीता शर्मा के कार्यालय की फोर सीलिंग बृहस्पतिवार को भरभरा कर नीचे आ गई। मेयर और अन्य कर्मचारी बाल-बाल बचे। मेयर दफ्तर दशकों पुराने भवन में बना है। जर्जर छत को ढकने के लिए मेयर के चुनाव से ठीक पहले कार्यालय में फोर सीलिंग लगाई गई थी।

बृहस्पतिवार को मेयर अनीता शर्मा देवपुरा चौक के निकट अपने कार्यालय में कर्मचारियों के साथ बैठी थीं। अचानक छत के फोर सीलिंग की प्लेटें भरभराकर नीचे आ गिरी। मेयर के टेबल पर तीन प्लेटें गिरी।

गनीमत रही कि मेयर को कोई चोट नहीं लगी। फोर सीलिंग गिरने की सूचना पर मेयर प्रतिनिधि, पार्षद और कर्मचारी कार्यालय पहुंचे। मेयर अनीता शर्मा ने बताया कि कार्यालय दशकों पुराना है। चुनाव से ठीक पहले कार्यालय की मरम्मत हुई थी। छत जर्जर हाल में है। बारिश में टपकती भी है। कार्यालय में अंदर से जर्जर छत को छिपाने के लिए फोर सीलिंग लगाई थी।