Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 3 Apr 2023 5:39 pm IST


चारधाम यात्रा से पहले पौड़ी जिले में शुरू हुआ सत्यापन अभियान


पौड़ी: आगामी चारधाम यात्रा को देखते हुए जनपद पुलिस ने सत्यापन अभियान शुरू कर दिया है. इसके चलते पूरे जनपद में 11 मकान मालिकों पर चालानी कार्रवाई की गई है. जिसके चलते मकान मालिकों से 1 लाख 10 हजार रुपये का अर्थ दंड वसूला गया है. इस कार्यवाही के तहत श्रीनगर में 9 मकान मालिकों के खिलाफ कार्यवाही की गई है. इन सभी ने अपने घरों में रह रहे किरायेदारों का सत्यापन नहीं करवाया था.वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे ने आगामी चारधाम यात्रा तथा कानून व्यवस्था के दृष्टिगत विगत वर्षो से बाहरी राज्यों से जनपद में कार्यरत एवं निवास करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर इनके सत्यापन की कार्यवाही करने निर्देश जारी किए. जिसके अंतर्गत समस्त थाना प्रभारियों ने आज अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित कर वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया. जिसमें 60 किरायेदारों, 114 मजदूर, 54 रेहड़ी/ठेली वालों के सत्यापन की कार्रवाई की गयी.