Read in App


• Mon, 30 Oct 2023 12:30 pm IST


सांस लेने लायक राजधानी की हवा, एक्यूआई स्तर 81


उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूकेपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल राजधानी देहरादून की हवा सांस लेने लायक है। हालांकि, सांस संबंधी परेशानियों से जूझने वाले लोगों को यहां थोड़ी परेशानी हो सकती है। राजधानी की वायु गुणवत्ता का स्तर 81 एक्यूआई है। जबकि, काशीपुर यह चेतावनी स्तर 165 एक्यूआई पर है।दरअसल, राज्य में अभी एक्यूआई यानी वायु गुणवत्ता जांचने के लिए कुछ जगहों पर ही उपकरण लगे हुए हैं। इनके माध्यम से रियल टाइम एक्यूआई एक घंटे के अंतराल पर ऑनलाइन भी उपलब्ध रहता है। उसके अनुसार देहरादून में रविवार को एक्यूआई 81 रहा। शहर के ज्यादातर स्थानों पर इसी के आसपास एक्यूआई दर्ज किया गया।