Read in App


• Fri, 5 Jul 2024 4:41 pm IST


छात्र-छात्राओं ने किया पौधरोपण में प्रतिभाग


चमोली ( पोखरी )। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग और अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग की ओर से वन महोत्सव के तहत क्षेत्र में पौधे रोपे गए। पौधरोपण में स्थानीय लोगों के साथ छात्र-छात्राओं ने भी प्रतिभाग किया। केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग की ओर से जूनियर हाईस्कूल कलसीर के परिसर में आडू, आम, खुमानी, तेजपात आदि के पौधे लगाए गए। उपवन क्षेत्राधिकारी केशव लाल ने कहा कि हम सबको पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी भी लेनी होगी। वहीं अलकनंदा भूमि संरक्षण प्रभाग ने विशाल वन पंचायत की भूमि पर भी पौधे रोपे। इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी बीएल शाह, वन पंचायत के सरपंच चंदन सिंह, शिक्षक डीएस बुटोला, एमपी खाली, वन दरोगा मोहन सिंह, जयवीर टम्टा, वन आरक्षी अमित भंडारी सहित आदि मौजूद रहे।