Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 28 Apr 2022 4:59 pm IST


केदारधाम व्यवस्थाओं को लेकर डीएम ने ली बैठक


रुद्रप्रयाग:  आगामी 6 मई से शुरू होने वाली केदारनाथ धाम की यात्रा को लेकर अनेक पड़ावों में ठहरने की व्यवस्था एवं अन्य बुनियादी सुविधाओं को लेकर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने अफसरों की बैठक ली। इस दौरान गढ़वाल मंडल विकास निगम ने गौरीकुंड से केदारनाथ तक विभिन्न पड़ावों में की गई व्यवस्थाओं के बारे में बताया जबकि अन्य विभागों ने भी अपनी तैयारियों की जानकारी दी। कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी विभागीय अफसरों को यात्रा शुरू होने से पूर्व व्यवस्थाएं बेहतर करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक अनिल गर्ब्याल ने बताया कि गौरीकुंड से केदारनाथ धाम तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए उचित आवास एवं भोजन की व्यवस्था की जा रही है। गौरीकुंड से पैदल मार्ग जंगलचट्टी में 3 हट में 18 बैड की व्यवस्था कर दी गई है। भीमबली में भुगतान पर रेस्टोरेंट की व्यवस्था उपलब्ध है।5 हट में 30 बैड की व्यवस्था भी कर दी गई है। जबकि 4 टैंटों में 40 बैड की व्यवस्था की जा रही है।