Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 15 Aug 2023 12:51 pm IST


रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण होने से पर्यटकों को मिलेगी जाम से निजात


हल्द्वानी: नैनीताल के साथ-साथ अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने वाले लोगों और पर्यटकों को अब जाम से निजात मिलेगी. काठगोदाम स्थित रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण के साथ-साथ फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. जिससे पहाड़ों पर आने जाने वाले पर्यटकों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने काठगोदाम रानीबाग स्थित भीमताल नैनीताल तिराहे का निरीक्षण किया.
इस दौरान रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि हल्द्वानी शहर में यातायात के दबाव को कम करने और जाम फ्री शहर बनाने की दृष्टि से 14 पॉइंट चयनित किए गए हैं. जिनमें से रानीबाग चौराहा भी है, जहां पर नैनीताल और भीमताल को जाने वाले वाहनों का अक्सर जाम लगा रहता है. जिसको देखते हुए डीएम वंदना सिंह द्वारा अधिकारियों को वर्क प्लान बनाने के निर्देश दिए गए हैं. जिसमें रानीबाग चौराहे का चौड़ीकरण करते हुए जल्द फ्लाईओवर बनाने का डीपीआर तैयार किया गया है.