Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 25 Jan 2022 10:30 am IST

जन-समस्या

नाराज ग्रामीणों ने लगाए रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे


बागेश्वर: चुनाव की तिथि नजदीक आते ही ग्रामीण भी मुखर होने लगे हैं। अब स्यारीचौरा से सिमस्यारी, सरना मोटर मार्ग नहीं बनने से ग्रामीण आहत हैं। नाराज ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद किया है। इस आशय का एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है। जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में ग्रामीणों का कहना है कि स्यारीचौरा से 800 मीटर तक कटान और दमौला तक सड़क निर्माण का कार्य विगत साल पूरा हो गया है, लेकिन बीच में 200 मीटर सड़क निर्माण कार्य रुका है। जनता को लाभ देने के लिए सड़क निर्माण जरूरी है। सड़क नहीं बनने से लोग निराश है। ग्रामीणों को मरीज तथा बुजुर्गों को सड़क तक लाने में खासी दिक्कत हो रही है। चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग नहीं मानी गई तो इस साल विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा।