Read in App


• Fri, 8 Mar 2024 11:59 am IST


भगवान शिव के सुसराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं का तांता


 महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है.हरिद्वार के कनखल भगवान शिव के सुसराल दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से श्रद्धालु लाइन में लगे दिखाई दिए और अपनी बारी का इंतजार कर जलाभिषेक कर रहे हैं. मान्यताओं के अनुसार शिवरात्रि को ही भगवान भोलेनाथ का विवाह माता सती के साथ हुआ था. मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन जो श्रद्धालु भगवान शिव की सच्चे मन से आराधना करता है, उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

कनखल दक्षेश्वर प्रजापति महादेव मंदिर और हरिद्वार के अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालु भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का मंदिर में तांता लगा हुआ है.मान्यता है कि पौराणिक नगरी कनखल में भगवान शंकर के ससुराल में स्थापित शिवलिंग दुनिया का पहला शिवलिंग है और यहां हुआ भगवान शंकर और माता सती का दुनिया का पहला विवाह था. मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. आज के दिन भगवान शिव का जलाभिषेक करने से कई गुना फल मिलता है.