Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 13 Jul 2022 1:31 pm IST

ब्रेकिंग

ड्रोन की निगरानी में होगी कांवण यात्रा , 10 हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात


उत्तराखंड में इस बार 10 हजार पुलिस कर्मियों के साए में होगी कांवण यात्रा , दो साल बाद शुरू हो रही यात्रा को लेकर उत्तराखंड पुलिस ने तैयारी पूरी होने का दावा किया है। इस बार ड्रोन के जरिए कावण यात्रा पर नजर रखी जाएगी। 14 जुलाई से शुरू हो रही कावण यात्रा को लेकर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा है की इस बार 10 हजार पुलिस कर्मियों को तैनात किया जा रहा है। सभी जिलों के साथ समन्वय बनाया गया है। कावण यात्रा की सुरक्षा के लिए 300 CCTV हरिद्वार बार्डर से कुंभ क्षेत्र तक लगाए गए हैं, देहरादून पुलिस के 100 अतिरिक्त कैमरे भी लगाए गए हैं।  इसके साथ ही ATS और बॉम्ब स्क्वाड की अतिरिक्त टीमें भी अलग अलग जगह लगाई गई हैं डीजीपी उत्तराखंड पुलिस ने कहा है कि सभी पर्यटक अगर पहाड़ों की ओर जा रहे हैं तो 13से 26 जुलाई तक हरिद्वार आने से बचें। देहरादून बिजनौर या कोटद्वार के रास्ते पहाड़ों की ओर जाने के विकल्प चुने क्योंकि हरिद्वार आने में उन्हें जाम से दो-चार होना पड़ सकता है