Read in App


• Wed, 6 Jan 2021 2:10 pm IST


आज दिल्ली से दून पहुंचेंगे सीएम त्रिवेंद्र


मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत फेफड़ों में संक्रमण और कोरोना के चलते दिल्ली स्थित एम्स में इलाज करवा रहे थे। जहां डॉक्टरों की सलाह के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी और वह अपने दिल्ली आवास में होम आइसोलेशन में रहे रह थे। वहीं सीएम आज अपने होम आइसोलेशन की प्रकिया पूरा कर वापस दून लौट रहे है। बता दे कि  18 दिसंबर को कोरोना से पीड़ित होने के बाद मुख्यमंत्री होम आइसोलेट हुए थे जहां सीएम को स्वास्थ्य में दिक्कत और हल्का बुखार होने के चलते उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र चिकित्सकों की एक टीम की निगरानी में रहे। चिकित्सकों द्वारा सीएम को फेफड़ों में संक्रमण और कोविड.19 से जुड़ा इलाज भी दिया गया। जिसके बाद वरिष्ठ फिजिशियनों ने सीएम को हायर सेंटर में चेकअप के लिए सलाह दी। डॉक्टरों की सलाह पर सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत 28 दिसंबर को दून मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज होकर दिल्ली एम्स में भर्ती हो गए थे जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज किया जा रहा था। तो वहीं सीएम के स्वास्थ्य में लगातार हो रहे सुधार के चलते सीएम को दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया था जिसके बाद वह दिल्ली आवास में होम आइसोलेशन में रहे रह थे। बीते दिनों सीएम की पत्नी और बेटी भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे हालांकि अब यह सभी लोग स्वस्थ हो गए है।