Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 11 Nov 2021 5:55 pm IST


सीएम धामी ने की गोपाष्टमी महोत्सव में शिरकत, किया 32 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  जनपद हरिद्वार के बसोचन्दपुर में  कृष्णायन देशी गोरक्षाशाला में आयोजित गोपाष्टमी महोत्सव में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विकासखण्ड बहादराबाद के कईं गांवों के लिए जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत  लगभग 32 करोड़ की लागत के निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया। साथ ही सीएम ने यह भरोसा दिलाया कि कृष्णायन गोशाला को जोड़ने के लिए शीघ्र ही सड़क का निर्माण भी किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने 14 नवम्बर को इगास पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश की भी घोषणा की।  गोपाष्टमी को  संस्कृति की पहचान बताते हुए मुख्यमंत्री ने गौमाता की रक्षा का संकल्प लेने का आह्वान किया। पीएम मोदी के कार्या का उल्लेख करने के साथ ही उन्होने उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल में 400 से अधिक निर्णय लेने की बात भी कही। इस मौके पर  विधानसभा अध्यक्ष  प्रेमचन्द अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानन्द आदि ने भी कार्यक्रम मे अभी उपस्थिती दर्ज की।