Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 1 Dec 2021 7:00 am IST


अगले साल अगस्त में खिलाड़ियों के लिए तैयार हो जाएगा छमनियां मिनी स्टेडियम


लोहाघाट के छमनियां चौड़ में निर्माणाधीन स्टेडियम का निर्माण कार्य अगले साल अगस्त माह तक पूरा हो जाएगा। इसके लिए शासन ने 434.14 लाख रुपये की चौथी किश्त अवमुक्त होने के बाद अवशेष कार्य तेजी से चल रहा है। धनराशि केअभाव में तीन साल तक निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ था। 1092.68 लाख रुपये की लागत से बन रहे स्टेडियम के निर्माण के लिए अब तक 859.14 लाख रुपये की धनराशि मिल चुकी है। स्टेडियम का निर्माण कार्य वर्ष 2015 में शुरू हुआ था। कार्य शुरू होने के कुछ समय बाद ही घटिया गुणवत्ता की शिकायत के बाद मामला प्रशासन के उच्चाधिकारियों और शासन तक पहुंच गया था। जिसके बाद वर्ष 2019 तक निर्माण कार्य अधर में लटक गया।  विवाद बढऩे पर शासन ने डीएम को निर्माण कार्य की तकनीकि जांच कराने के निर्देश दिए। तत्कालीन डीएम एनएन पांडेय ने रुड़की केइंजीनियरों की टीम बुलाकर कार्यों की तकनीकि जांच कराई। इस जांच में निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की भारी कमी पाई गई।